Sunday, April 11, 2010

निकल कर देखा.. अपनी माँ के उदर से उसने,


अनजानी.. कुछ मिचमिचाती अपनी आँखों से,

सारा जहान था दिख रहा अजनबी सा उसको,

लग रही माँ भी उसकी.. अजनबी सी उसको,

बना फिर इक नया.. माँ से पहचान का नाता,फिर भी

अकसर.. क्यूँ लगती माँ अजनबी सी,

गोद में जनम ले रहा.. नाता नया जनम के बाद,

है कैसी विडम्बना.. कैसा है.. यह नाते पर नाता,

बनने के बाद बनाना पड़ता.. फिर एक नया नाता,

है कितना अपनापन.. समाया होता इसमें भी,

हर रोज़ है आती.. एक नयी हरकत भोली मासूम,

जुड़ता हर रोज़.. एक नया अहसास भी...

है कैसी विडम्बना.. कैसा है.. यह नाते पर नाता,

बनने के बाद बनाना पड़ता.. फिर एक नया नाता...

1 comment:

  1. बहुत अच्छा । बहुत सुंदर प्रयास है। जारी रखिये ।


    अगर आप हिंदी साहित्य की दुर्लभ पुस्तकें जैसे उपन्यास, कहानी-संग्रह, कविता-संग्रह, निबंध इत्यादि डाउनलोड करना चाहते है तो कृपया अपनी हिंदी पर पधारें । इसका पता है :

    www.apnihindi.com

    ReplyDelete