Monday, April 13, 2009

मेरे साथी

अँधेरी‍ रात में जगमगाता दिया हो तुम मेरी जीवनसंगिनी मेरी प्राणप्रिया हो तुमथामा है तुमनेजब से मेरा हाथ तबसे जागी है मुझमेंजीवन जीने की आस उम्र का यह पड़ाव नहीं लगता अब मुझे भारी गर मिलो तुम हर जनम तो हँस के रूखसती की कर लूँ मैं तैयारी साथी चले हो तुम दो कदम साथ तो जीवनभर साथ निभाना तन्हाई में छोड़ अकेला मुझे तुम कहीं चली ना जाना।

मेरी ताकत

तू है मेरी ताकत तू है मेरा विश्वास तूने जगाई मुझमें जीने की नई आस जीवन की कठिन डगर और तेरा साथ नहीं लगता डर मुझे जब तू है मेरा हमराज फिसलन में भी नहीं लगता अब गिरने का डर थामा है तूने जो हाथ डर ने छोड़ दिया है साथ अब मुश्किलों से लड़ने को जी चाहता है अब कुछ कर गुजरने को जी चाहता है। तेरी हर हिदायत करती है मुझे हर खतरे से आगाह तेरी हर डाँट-फटकार भरती है मुझमें आत्मविश्वास चलती हूँ अकेली पर साथ होता है तू हौसलों में ऊर्जा भरता विश्वास होता है तू दोस्त जीतूँगी हर बाजी गर साथ होगा तू छा जाएँगे दुनिया पर गर हौंसला बनेगा तू अब नहीं दुनिया से डर अब किसी की नहीं फिक्र छू लेंगे हम आसमाँ हमारी मुट्ठी में होगा जहां।

सचे प्यार के लिए दुवाए

मैं चाहता हूँ कि, तुम्हें ढेर सारा प्यार मिले। मनचाही खुशियों भरा एक नया संसार मिले।।बेवफाई की इस अंधेरी दुनिया से कोसों दूर, वफा के उजालों से भरा एक नया द्वार मिले..।मैं चाहता हूँ कि, तुम्हारे कोमल हाथों से हमारे हाथ मिले।तुम्हारे कदमों को भी एक नया साथ मिले।। आईना बनकर हमारे सामने खड़ी रहो तुम, ताकि दोनों रुहों को भी प्यार भरे जज्बात मिले..॥ मैं चाहता हूँ कि, तुम्हारी झोली में हो इन्द्रधनुष के सातों रंग। तुम हमेशा मुस्कुराती रहो रंगबिरंगी तितलियों के संग।। मेरे इन ख्वाबों को भी एक सही मुकाम मिले, इन अफसानों को भी हकीकत का नया नाम मिले ।।
प्यार ऐसा होता है, प्यार वैसा होता है। यह हम सभी ने सुना है लेकिन क्या कभी हमने सच्चे प्यार को महसूस भी किया है? प्यार, जिसे आज भी संसार हीन दृष्टि से देखकर प्रेमियों को हँसी का पात्र बनाता है लेकिन इन बदनाम प्रेमियों में से कुछ प्रेमी ऐसे भी होते हैं, जिनका प्यार उन्हें जीवन की एक नई दिशा देता है व सफलता के द्वार खोलता है। अक्सर हमने सुना है कि प्यार के चक्कर में पड़कर अच्छा खासा आदमी बर्बाद व नाकारा हो गया लेकिन कभी-कभी चाहे-अनचाहे हमारे कानों में ऐसे भी किस्से सुनाई देते हैं, जिनमें प्यार एक नव प्रेरणा बनकर जीवन रूपी काची माटी को एक नया आकार प्रदान करता है।समझदार हो साथी :- यदि आपका साथी समझदार है तो वो आपकी हर मुश्किलों को हल करके आपका जीवन सँवार देगा। मानव की कौम वैसे भी बहुत बुद्धिमान है परंतु किस वक्त पर कौन सा फैसला हमारे हित में होगा, इस दाव में अक्सर हम सभी मात खा जाते हैं। ऐसी दुविधा की स्थिति में आपका साथी ही आपको सही राह दिखा सकता है। समझदार साथी आपकी हर मुश्किलों को चुटकी में हल करके आपके चुप्पी साधे होंठों पर हँसी ला देता है।


आदमी जब मुश्किलों से हारकर टूट जाता है, तब प्यार उसकी ऊर्जा बन उसे फिर से ज‍ीवित करता है। आपका सच्चा प्यार ऐसे वक्त में भी आपका साथ निभाता है, जब दुनिया आप पर नफरत व आलोचनाओं के तीर बरसाती है।
हो गया तो कर लो कबूल :- प्यार कभी थोपा नहीं जाता। यह तो एक अहसास है, जो जीवन में किसी के आगमन के साथ साथ स्वत: ही आता है। यह सत्य है कि सच्चा प्यार इस दुनिया में बहुत कम लोगों को मिल पाता है। यदि आपको भी अपना सच्चा प्यार मिल गया है, जिसने आपके जीवन को खुशियों, उमंगों, उल्लास व नए सपनों से भर दिया है तो उस साथी को अपने से कभी जुदा मत होने दो तथा अपने जीवनसाथी को जिंदगी की हकीकत बनाकर अपने प्यार को सदा के लिए अपना लो।


मुश्किलों की धूप में प्यार की बयार :- आदमी जब मुश्किलों से हारकर टूट जाता है, तब प्यार उसकी ऊर्जा बन उसे फिर से ज‍ीवित करता है। आपका सच्चा प्यार ऐसे वक्त में भी आपका साथ निभाता है, जब दुनिया आप पर नफरत व आलोचनाओं के तीर बरसाती है। अपने साथी का हौसला आपके लड़खड़ाए कदमों को फिर से खड़ा होने की हिम्मत व दुनिया का सामना करने की ताकत देता है। दुनिया के हर सवाल का जवाब :- दुनिया की तो आदत होती है सवाल करने की और अच्छे को बुरा बताने की। यदि आप दुनियावालों के सवालों से परेशान होकर अपने सच्चे साथी का साथ छोड़ देते हैं तो आपसे बड़ा मूर्ख व कायर और कोई नहीं होगा। यह खूबी तो आपमें होना चाहिए कि आप दुनिया के सवालों का जवाब किस तरह से देते हैं। यदि आपका साथी आपकी हिम्मत है, आपकी प्रेरणा है तो वहीं भविष्य में लोगों के हर सवाल का जवाब बन जाएगा।निंदक मिलेंगे हर जगह :- ऐसा कहा जाता है कि हमेशा निंदक को अपने साथ ह‍ी रखना चाहिए, ऐसे लोग आपकी बुराई का चिट्ठा आपके सामने खोलकर रख देते हैं परंतु आज जमाना पूरी तरह से बदल गया है। अब निंदक को बगैर बुलाए ही हर जगह उपलब्ध हो जाते हैं। नए जमाने के ये निंदक आपकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने में एक पल की भी देर नहीं करते हैं।यदि आप इन सि‍रफिरों व चापलूसों के चक्कर में आकर अपने सच्चे प्यार से जुदा होते हैं, तो आप बहुत बड़ी मूर्खता करते हैं। इस दुनिया की तो यह रीत ही है कि वो सच्चे प्रेमियों की राह में हमेशा बाधाएँ व मुश्किलें पैदा करती है। यह खूबी तो आपमें चाहिए कि आप मुस्कुराहट व आत्मविश्वास से कैसे उन लोगों के होंठ सिलते हैं।