Monday, February 4, 2013

माँ-बाप का प्यार कितना अजीब होता है ?
--------------------------------------
घर की बनी देसी घी की मिठाई और पराठे लेकर माँ-बाप कॉलेज में पढ़ रहे बेटे से मिलने पहुचे |
उन्हें सीधे सादे कपडे में देखकर एक लड़की ने उस लड़के से पूछा:-
Hey! buddy who are they?
लड़के ने कहा :-
They are the servants from my village.
माँ-बाप की आँखों में खुसी के आंसू आ गए |
पूछो क्यों ?
क्योकि उनका बेटा अब इंग्लिश बोलने लगा था |
सीख मिली क्या ?
ये लेख बताता है की माँ-बाप का प्यार कितना अजीब होता है ? कोसिस करो की माता पिता तुमसे जितना प्यार करते है उससे ज्यादा तुम उन्हें प्यार करो |
पिता

पिता गंगोत्री की वह बूंद जो गंगा सागर तक पवित्र करने के लिए धोता रहता है एक-एक तट, एक-एक घाट।
माता

कृतघ्न हैं वो जो माता को आहत करते हैं
कर्तव्‍यों से मुँह मोड़ अधिकारों का दावा करते हैं

संतान के रक्षण हेतु माता न जाने क्‍या क्‍या करती है
पीड़ाओं को सहकर भी आँचल की छाया देती है

कभी देवकी बनकर वो निरपराध ही दंड भोगती है
कभी अग्नि में पश्चाताप की कैकयी सी बन जलती है
पिता

जब से आपने होश संभाला, आपके
हर सुख-दुख में पिता की भूमिका खास रही। उन्होंने न सिर्फ आपकी इच्छाएं
पूरी कीं, बल्कि परिवार को भी जिम्मेदारी के साथ बांधे रखा और अपना पूरा
जीवन आपके लिए समर्पित कर दिया।
माँ

मनुष्य जब माँ के गर्भ में होता है तो प्रार्थना करता है कि 'हे प्रभु ! तू मुझे इस दुःखद स्थिति से बाहर निकाल ले, मैं तेरा भजन करूँगा। वक्त व्यर्थ नहीं बिताऊँगा, तेरा भजन करके अपना जीवन सार्थक करूँगा।' यह वादा करके गर्भ से बाहर आता है। बाहर आते ही अपना वादा भूल जाता है

क्या आपने कभी सोचा है कि हमने माँ के गर्भ से जन्म लिया, माँ दाल-रोटी खाती है सब्जी रोटी खाती है उसमें से हमारे लिए जिसने दूध बनाया, उसको हमने क्या दिया ?
एक बार एक शहरी परिवार मेले मेँ घुमने गया,
मेले मेँ 1 घंटे तक घुमे कि अचानक उनका बेटा मेले मेँ
खो गया,
दोनो पति-पत्नी ने मेले मेँ बहुत ढ़ुढ़ते है, लेकिन
लङका नही मिलता है,
लङके कि माँ जोर-जोर से रोने लगती है, बाद मेँ पुलिस
को सुचना देते है,
आधे घण्टे बाद लङका मिल जाता है,
लङके के मिलते ही उसका पति गाँव का टिकिट लेकर
आता है, और वो सब बस मेँ बेठकर गाँव रवाना हो जाते है,
तभी पत्नी ने पुछा: हम गाँव क्यो जा रहे है, अपने घर
नही जाना है क्या?
तभी उसका पति बोला:
" तु तेरी औलाद के बिना आधा घण्टा नही रह सकती,
तो मेरी माँ गाँव मेँ पिछले 10 साल से मेरे बिना कैसे
जी रही होगी..??
माँ-बाप का दिल दु:खाकर आजतक कोई सुखी नही हुआ।