Sunday, December 27, 2009

मैं तुम्हें पुकारता हूँ

मैं तुम्हें पुकारता हूँ

और मेरी आवाज सूनेपन के जंगल में

पागलों की तरह भटकती रहती है

मैं तुम्हें पुकारता हूँ

औऱ मेरी आवाज छटपटाती हुई

एक नदी में डूब जाती है

मैं तुम्हें पुकारता हूँ

और मेरी आवाज खिले फूल को चूमकर

एक गहरी खाई में खो जाती है

मैं तुम्हे पुकारता हूँ

मैं तुम्हें पुकारता हूँ

मैं तुम्हें पुकारता हूँ

पर तुम सात समंदर पार हँसती हुई

एक चट्टान पर बैठी गुनगुना रही हो

मैं तुम्हें पुकारता हूँ

और मेरा गला रूंधा हुआ है

तुम्हें बार-बार पुकारते हुए एक दिन

मेरे आवाज रुक जाएगी

और मैं हमेशा हमेशा के लिए मौन हो जाऊँगा

तुम आओगी तो मुझे नहीं पाओगी

मेरे मौन में खिला हुआ

एक छोटा सा सुंदर फूल पाओगी।

No comments:

Post a Comment