Monday, April 19, 2010

जरूरत है कुछ नई उमंग, नये उत्साह की


नये जोश, आत्मविश्वास की

जो कुछ करने का दिल में हौसला पैदा करे

जिससे छू सकें हम उन ऊंचाइयों को।



ऐसे एहसास की

ज़रूरत है,

जो प्रगति का रास्ता दिखाता रहे

शोलों पर भी चलने का ढंग सिखाता रहे

ऐसे ज्योतिर्मय प्रकाश की

ज़रूरत है

कुछ नई उमंग नए उत्साह की

नये जोश आत्मविश्वास की।



जो हमारे जीवन में खुशियां लाए

उस प्रस्फुटित कली जैसे

जो सारे जग को महकाए

कोयल सी मधुर वाणी वाली ऐसी आवाज़ की

ज़रूरत है।



जो भर दे रग-रग में देशभक्ति की भावना

जिससे लहर दौड़ उठे चारों ओर

बस एक शब्द सद्‍भावना-सद्‍भावना

ज़रूरत है ऐसे आगाज़ की

ज़रूरत है कुछ नई उमंग नये उत्साह की

नये जोश आत्मविश्वास की।।

No comments:

Post a Comment